
सारंगढ़-बिलाईगढ़ mtvindiavoice :- जिले में जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, सारंगढ़ में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन संचालक जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने की। बैठक में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता पीएचई रमाशंकर कश्यप, पीडब्ल्यूडी के पी.एल. पैकरा, विद्युत विभाग के पीसी महानंदा, क्रेडा प्रभारी शिवेंद्र सिंह, सभी जनपद सीईओ, विभागीय उप अभियंता, क्रियान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में रिट्रोफिटिंग, सोलर आधारित जल योजनाएं, जल स्रोत की उपलब्धता, खनन से जुड़ी समस्याएं, तथा जल संरक्षण व स्रोत संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सभी एजेंसियों द्वारा प्रस्तुत कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। विशेष रूप से कावेरी तेलंगाना संस्था द्वारा यह जानकारी दी गई कि उनका 90% कार्य जो पहले पूर्ण हुआ था, वह मार्च माह में बह गया। इस पर संचालक शुक्ला ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “अब कोई बहाना नहीं चलेगा, सभी ठेकेदार दिसंबर 2025 तक कार्य पूर्ण करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई और जुर्माना तय है।” संस्था ने कार्य को 5 और 25 नवंबर तक पूरा करने की सहमति दी।
संचालक शुक्ला ने स्पष्ट किया कि जल जीवन मिशन राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण परिवार को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने, जल टंकी निर्माण, गृह संयोजन की स्थिति तथा परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां जल प्रदाय कार्य प्रारंभ हो चुका है, उन ग्राम पंचायतों को संबंधित परियोजना हैंडओवर की जाए। साथ ही जिन पंचायतों में विद्युत डिमांड नोट लंबित है, उन्हें तत्काल भेजने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिले के तीन प्रमुख समूह जल प्रदाय योजनाओं—साराडीह, कलमा और मिरोनी बैराज से जुड़ी 255 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति की प्रगति पर भी चर्चा हुई। इसे दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
अंत में संचालक ने सभी एजेंसियों को गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए कार्य की सतत निगरानी रखने तथा आवश्यकतानुसार ठेकेदारों को मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने आश्वासन दिया कि संचालक शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले में मिशन के सभी कार्य समय-सीमा में पूरे किए जाएंगे।