
सारंगढ़-बिलाईगढ़ mtvindiavoice :- कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने आज जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में सुबह से शाम तक विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा बैठक ली। बैठक में राजस्व, पंचायत, निर्माण एजेंसी, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, कृषि, उद्यान, पशुधन, मत्स्य, रेशम, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाह मैदानी अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पटवारियों को चेतावनी, कारण बताओ नोटिस जारी:-
कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए बटवारा, सीमांकन और अभिलेख दुरुस्ती कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। बिलाईगढ़ ब्लॉक की तीनों तहसीलों के 3-3 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, उन्होंने कहा कि पटवारी शासन की सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं।
जल जीवन मिशन और पीएम आवास की प्रगति पर जोर:-
जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन गांवों में नल-जल योजना चालू है, वहां ग्राम पंचायतों द्वारा यूज़र चार्ज वसूला जाए। उन्होंने पाइप लाइन बिछाने से रोकने वाले सरपंचों पर धारा 40 के तहत नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए। पीएम आवास योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने पर भी बल दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग को दिए ठोस निर्देश:-
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को सभी प्रकार के सर्वे, संस्थागत प्रसव, एनीमिया उपचार, इलाज, आयुष्मान कार्ड निर्माण जैसे कार्यों को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने और जनता को बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया खास निर्देश:-
महिला एवं बाल विकास विभाग को महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण, रजिस्टर अनुसार किशोरियों, महिलाओं और बच्चों को पोषक आहार नियमित रूप से वितरित करने के निर्देश दिए गए।
शिक्षा और आश्रम छात्रावासों की व्यवस्था पर भी ध्यान:-
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को स्कूलों की इमारतों की स्थिति सुधारने, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने और पढ़ाई में सुधार लाने के निर्देश दिए। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग की समीक्षा में उन्होंने सभी आश्रम छात्रावासों में 100% दाखिले सुनिश्चित करने और अधीक्षकों को नियमित रूप से छात्रावास में निवास कर बच्चों का बेहतर देखभाल करने का निर्देश दिया।
निर्माण कार्यों में लापरवाही पर चेतावनी:-
निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि वे किसी भी कार्य में लापरवाही न बरतें, कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखें।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम वर्षा बंसल, जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी विभागों को स्पष्ट रूप से कहा कि विकास कार्यों में गति लाएं, नहीं तो लापरवाही पर सीधी कार्रवाई तय है।
गोपी अजय mtvindiavoice