25.1 C
New York
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

spot_img

सरपंच ब्रिज किशोर अजगल्ले की सादगी ने जीता ग्रामीणों का दिल, ग्रामसभा में जमीन पर बैठ कर दी नेतृत्व की मिसाल

सरसींवा (सारंगढ़-बिलाईगढ़) mtvindiavoice — छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 29 जून 2025 को प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत भिनोदा में भी ग्रामसभा का आयोजन हुआ, जिसमें गाँव की मूलभूत समस्याओं, विकास कार्यों और योजनाओं पर चर्चा की गई। लेकिन इस ग्रामसभा में जो सबसे अधिक चर्चा का केंद्र बना, वह था — सरपंच ब्रिज किशोर अजगल्ले की सादगीपूर्ण आचरण।

बैठक के दौरान एक असामान्य दृश्य ने सभी का ध्यान आकर्षित किया — जब गाँव के वरिष्ठ नागरिक, नवयुवक, पंचगण और ग्रामीण बैठक के लिए रखी गई कुर्सियों एवं बिस्तरों पर बैठे हुए थे, तब सरपंच ब्रिज किशोर और पंचायत सचिव तिलकराम खूंटे स्वयं जमीन पर बैठकर ग्रामसभा को संबोधित कर रहे थे। यह दृश्य न केवल सरपंच की सादगी का प्रतीक था, बल्कि जनसेवा और नेतृत्व की वह मिसाल थी जो बहुत कम देखने को मिलती है।

बैठक में गाँव के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई — जैसे सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सरकारी योजनाओं की पहुँच आदि। सरपंच ब्रिज किशोर ने कहा कि पंचायत हर समस्या को गंभीरता से लेकर निराकरण हेतु कार्य करेगी और “गाँव को आत्मनिर्भर ग्राम बनाने के लिए हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना होगा।”

इस सादगीपूर्ण व्यवहार और जनहित की भावना से प्रेरित होकर गाँव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक ने उनकी सराहना की। गाँव के लोगों ने कहा कि ब्रिज किशोर जैसे पढ़े-लिखे, समझदार और जमीन से जुड़े नेता मिलना सौभाग्य की बात है। पहले भी उनकी स्वच्छ छवि और निष्ठा के लिए लोग उन्हें पसंद करते थे, लेकिन आज उन्होंने जो उदाहरण पेश किया, उसने लोगों के मन में उनके प्रति और भी सम्मान बढ़ा दिया।

ग्रामसभा के बाद पूरे गाँव में सरपंच की सादगी की चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि “आज के समय में जहाँ जनप्रतिनिधि दिखावे और विशेषाधिकारों के मोह में रहते हैं, वहाँ ब्रिज किशोर जैसे नेता गाँव के असली सेवक हैं।”

यह सिर्फ एक बैठक नहीं, बल्कि एक नेतृत्व का आदर्श उदाहरण था। भिनोदा जैसे गाँव को ऐसे ही सच्चे और संवेदनशील नेतृत्व की ज़रूरत थी, जो न सिर्फ मंच पर बल्कि जमीन पर भी साथ बैठकर लोगों की बात सुने और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए।

सरपंच ब्रिज किशोर अजगल्ले को mtvindiavoice परिवार की ओर से सलाम। 🌾🙏

गोपी अजय

मुकेश साहू
संपादक एम टीवी इंडिया वाइस

प्रिय छत्तीसगढ़ के शसक्त नागरिकगण आपके बीच एमटीवी इंडिया वॉइस का धान खरीदी से संबंधित डिजिटल सर्वे का शुभारंभ किया गया है जिस पर आप अपनी अमूल्य समय निकाल कर समय जरूर देवें:-

Loading poll ...
Loading poll ...
Loading poll ...

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Home
Insta
Fb
Twitter
Wtsp
contact