
रायपुर मौदहापारा थाना मे हुआ FIR पकड़ाए चोर लेकिन परोजनों को सामान और पैसा अब तक नहीं मिला ,
दूसरी ओर ICU मे मरीज की स्थिति गंभीर इलाज का पैसा हुआ चोरी,
रायपुर छत्तीसगढ़ mtvindiavoice :- राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में मरीज के इलाज के लिए आए परिजनों के साथ चोरी की गंभीर घटना सामने आई है। डभरा तहसील के तुंदरी गांव निवासी केवल प्रसाद साहू अपने मौसा श्री विनोद साहू (निवासी रायगढ़) का इलाज कराने 18 जून को मेकाहारा रायपुर पहुंचे थे। मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ICU में भर्ती किया गया। उनके साथ उनकी मौसी, बहन आशा साहू, बहन के बच्चे और दामाद भी अस्पताल में ठहरे हुए थे।
यह घटना 20 जून की रात की है, जब परिवार के सभी लोग सर्जरी वार्ड में जमीन पर सोए हुए थे। रात्रि लगभग 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने नींद में डूबे परिजनों का फायदा उठाकर आशा साहू का लेडीज हैंडबैग चुरा लिया, जिसमें तीन मोबाइल फोन और लगभग ₹40,000 नगद रखे थे। यह नगद राशि मरीज के इलाज, दवा और टेस्ट आदि के लिए रखी गई थी। जब सुबह 4 बजे परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो चोरी का पता चला। तत्काल अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस सहायता केंद्र में सूचना दी गई। हॉस्पिटल प्रशासन ने CCTV कैमरों की जांच की, जिसमें चोर स्पष्ट रूप से चोरी करते हुए नजर आया। इसके आधार पर मौदहापारा थाना में FIR दर्ज की गई और 21 जून की रात करीब 10 बजे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हालांकि हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तारी के बावजूद 23 जून तक भी चोरी गया सामान पीड़ित परिवार को वापस नहीं मिला है। न मोबाइल बरामद हुए हैं, न ही नकद राशि। इस घटना के बाद परिवार बेहद परेशान है, क्योंकि मरीज अब भी ICU में भर्ती है और आर्थिक तंगी के कारण इलाज कराना मुश्किल होता जा रहा है।
केवल प्रसाद साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जि के फेसबुक पोस्ट मे कमैंट्स करते हुए अपने व्यथा, दुःख, परेशानी और उनके साथ हुए चोरी के घटना को बताते हुए मदद की अपील की है और मामले में तत्परता बरती जाए और चोरी गया सामान जल्द लौटाया जाए। साथ ही साथ यह सवाल भी उठ रहा है कि मेकाहारा जैसे बड़े अस्पताल में रात के समय कोई भी व्यक्ति इतनी आसानी से वार्ड के अंदर तक घुसकर चोरी कर सकता है और निकल भी जाता है — तो आम जनता और मरीजों की सुरक्षा की क्या गारंटी है? यह घटना अस्पताल की लचर सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा सवाल उठाती है। जरूरतमंद और दूर-दराज से आने वाले मरीजों और परिजनों के लिए अस्पताल न सिर्फ इलाज का, बल्कि सुरक्षा का स्थान भी होना चाहिए। चोरी का आरोपी CCTV से पकड़ तो लिया गया, लेकिन जब तक पीड़ित परिवार को उनका सामान नहीं लौटाया जाता, तब तक न्याय अधूरा रहेगा।

गोपी अजय mtvindiavoice